आइए जाने कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में जो आपकी त्वचा को बनाते है सुन्दर
केमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट को छोड़ आप टॉक्सिन युक्त ताजे फलों के प्रयोग से अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं. कई तरह के मौसमी फलों से बने विभिन्न प्रकार के फेस पैक आपकी त्वचा पर गहरा असर करते हैं.
एल्पस सौंदर्य समूह की संस्थापक व निदेशक ने असानी से बनाए जा सकने वाले कुछ पैक के बारे में अपने सुझाव दिए हैं:
* अगर आपकी स्किन ड्राई है तो केला आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यह त्वचा को पेषित कर मुलायम बनाता है.
* तैलीय त्वचा के लिए संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. यह चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर कर रंग भी बहुत साफ कर देता है.
* त्वचा पर तुरंत चमक लाने के लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर, मुलतानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धोएं. यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही पीएच बैंलेंस को भी बनाए रखता है.
* सामान्य त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी के गूदे को पुदीने के पत्ते के साथ पीसकर इसमें कैओलीन पाउडर और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पहले इसके पतले परत को चेहर पर लगाएं. सूखने के बाद इसे धो लें. यह त्वचा का रंग साफ करने के साथ ही उसमें बहुत अधिक कसाव भी लाता है.
* संवेदनशील त्वचा के लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे पांच से सात मिनट तक लगाए रखे , फिर धो लें. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह त्वचा में जबरदस्त चमक लाता है.
यह भी पढ़ें:-धनिया का सेवन से खून में इन्सुलिन की मात्रा बढ़ती है
Related Posts

आइए जानें क्यों आती है हमारे शरीर से दुर्गंध

डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक

दोस्ती करने से पहले लडकियों की ये 4 चीजे नोटिस करते है लड़के
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.