दिव्या अग्रवाल का गाना रेशम का रुमाल रिलीज़
मुंबई,(एजेंसी/वार्ता): अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल का नया गाना रेशम का रुमाल रिलीज हो गया है।
दिव्या अग्रवाल ने कहा, “गाना रेशम का रूमाल मेरे जन्मदिन पर मेरे सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए एक उपहार है , जिन्होंने इतने वर्षों में मुझपर खूब प्यार बरसाया है। मैं यह गाना अपने प्रशंसकों के समक्ष पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ, मैं चाहती हूँ की वे इस गाने को देख अपनी प्रतिक्रिया साझा करे।
गायिका श्रुति राणे ने कहा, “यह एक फंकी गाना है, और दिव्या की मौजूदगी ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना आज रिलीज़ हो गया है , हमें पूरी उम्मीद है की लोग इसपर खूब प्यार बरसायेंगे।
संगीतकार गौरव दासगुप्ता ने कहा, “यह बहुत ही आकर्षक ट्रैक है जिसे आज रिलीज़ कर दिया गया है और हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें:-बेहद नुकसानदायी हैं बोतलबंद पानी, हो सकती हैं ये बीमारियां!
Related Posts

पुदीना खाने के ये फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप

चाहिए अनन्या के जैसे खूबसूरत गाल, तो आपके लिए है ये उपाय – News India Live, India news, News India, Live news, Live India

इमली को अपने खाने में करें शामिल मिलेंगे अनेकों लाभ
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.