मजेदार जोक्स: कल मैंने रॉकेट छोड़ा…
पप्पू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से जा टकराया !
राजू – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
पप्पू – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई …
राजू – किसने मारा ?
पप्पू – सूरज की मम्मी ने …😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
शिक्षक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
शिक्षक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
“वाइफ़- देखो मोसम कितना हसींन है,तुम्हारा क्या प्लान है ??
हसबेंड- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए ।
वाइफ़- घुस जा मोबाइल में”😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
टीचर : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूँ, फिर एक तुम देना – “मैं सुन्दर थी, हूँ और रहूंगी.”
विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !”😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये
अब लाश का क्या करना है.”😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
शिक्षक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: मोनु जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया
Related Posts

अपनाएं ये टिप्स काले होठों से छुटकारा पाने के लिए – Navyug Sandesh

Gemini Horoscope Today : 10 March 2022 Aaj Ka Rashifal Mithun, Gemini Daily Horoscope In Hindi | Gemini Horoscope Today, आज का मिथुन राशिफल 10 मार्च : कारोबार अच्छा चलेगा, देव दर्शन से लाभ होगा – Bolen Sitare

कुट्टू का आटा डायबिटीज वाले लोगो के लिये होता है बहुत फायदेमंद
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.