मूलांक 1 वालों के लिए चमत्कारी दिन, जन्मतारीख से जानें अपना राशिफल
मूलांक 1 : रुकावट का सामना करना पड़ेगा

अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर आज का दिन मूलांक 1 वालों को चमत्कारी प्रतीत होगा। आज आपकी बुद्धि विवेक और ज्ञान शक्ति आपको पूर्ण रूप से फल प्रदान कराएगी। साथ ही आज आपको किसी कार्य की शुरुआत करने में कुछ रुकावट का सामना करना पड़े। लेकिन, अंत में आपके द्वारा की गई मेहनत आपको सफलता तक पहुंचा देगी। आज शनि चालीसा का पाठ करना आपके लिए उत्तम फलदायी रहेगा।
मूलांक 2 : वाद विवाद से बचें

अंक ज्योतिष की गणना बता रही है कि मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से निम्न रह सकता है। आपको सलाह है कि आज अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह का वाद विवाद न करें। साथ ही आज आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की भी जरूरत है। दरअसल, आपको शुगर की समस्या परेशान कर सकती है। आज कोई स्त्री आपको ज्ञानवर्धक बातें बता सकती है।यदि आप कोई नया कार्य करना चाहते है तो आज समय अनुकूल नहीं है।
मूलांक 3 : बेहतरीन रहेगा समय

मूलांक 3 वाले लोगों के लिए आज का समय काफी बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके पास कही से धन आने का मार्ग खुल सकता है। साथ ही इस इस मूलांक के कुछ लोग अपनी पढ़ाई को लेकर जागरुक हो सकता है। आज आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। साथ ही आज आपकी सोच भी बहुत गहराई वाली रहेगी।
मूलांक 4 : धन के मामले में खास दिन

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 4 है आज का दिन उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। धन के मामले में दिन अच्छा रहेगा। आप चाहे तो कुछ कारगर तरीकों से धन प्राप्त कर सकते हैं। आज आप अपने गुरु पर पूरा विश्वास करेंगे। साथ ही आज आपके द्वारा सोची समझी नीतियां आज कामयाब रहने वाली हैं। आज यदि आप सूर्य को केसर डालकर जल देते हैं आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा।
मूलांक 5 : मानसिक परेशानियों में उलझ सकते हैं

जिन लोगों का मूलांक 5 है आज आपको भाग्य का साथ कम ही मिल पाएगा। आज कोई भी कार्य करे तो अच्छे से सोच समझ कर करे वरना आप कोई मानसिक परेशानियों में उलझ सकते हैं। अपने पिता की सेहत का ख्याल रखें उन्हें शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आज का दिन आपके लिए कुछ खास रह सकता है।
मूलांक 6 : काफी महत्वाकांक्षी रहेंगे आप

जिन लोगों का मूलांक 6 है आज के दिन आप काफी महत्वाकांक्षी महसूस कर सकते हैं। आज आपकी माता और आपके पिता का आशीर्वाद आपके जीवन में बहुत चमत्कारी सिद्ध होगा। आज कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने पिता से सलाह जरुर लें। आज आपकी भेंट किसी ज्ञानी से होगी जो आपके जीवन के मूल्य बदल देंगे। आज मीठे से थोड़ा परहेज करें वरना आपको शुगर की समस्या हो सकती है।
मूलांक 7 : धन के मामले में सामान्य दिन

जिन लोगों का मूलांक 7 है आज का दिन उनके लिए सामान्य रहने वाला है। आज अपने से बड़े और घर के बुजुर्गों पर खुद को क्रोध करने से रोके। धन के मामले में दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज भाइयों और पिता के साथ किसी भी तरह का विवाद न करें। आज जल्दबाजी में कोई कार्य न करें वरना आपको नुकसान होने के योग बन रहे हैं। साथ ही आज कोई भी कार्य करते समय अपने भाइयों, पिता और गुरुओं से सुझाव जरूर लें।
मूलांक 8 : लेनदेन फलदायी साबित होगा

मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने परिवार के साथ मिलकर किसी पारिवारिक मनोरंजन का विचार बना सकते हैं। आज के दिन आपके द्वारा किया गया कोई खास लेनदेन फलदायी साबित हो सकता है। आपकी ज्ञानवर्धक बातें सब को लुभावनी लगेंगी। आज भगवान विष्णु की पूजा आपके लिए चमत्कारी साबित हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थान नहीं थी।
मूलांक 9 : प्रगति दिलाने वाला रहेगा दिन

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज का दिन प्रगति दिलाने वाला रहेगा। किसी प्रकार की आर्थिक उन्नति से आप दिनभर काफी प्रफुल्लित रहेंगे। आज आपके परिवार में आपके पुत्र की दी गई सलाह आपके बिगड़े हुए कामों में बेहतरीन करेगी साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग उत्पन्न कराएगी। आपका अपने कार्यक्षेत्र में सम्मानित होने का अवसर भी प्राप्त होगा। आज आपको अपनी कुल देवी या कुल देवता की पूजा करके ही कोई महत्वपूर्ण कार्य करना है।
Related Posts

बच्चो के दिमाग को करना है तेज़ तो करे गुलकंद का सेवन

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बनाया ‘सुपरड्रग’, हर साल 70 लाख लोगों की जान बच सकती है | Superbugs Vs Fabimycin; American Scientists Developed Drug Against Harmful Bacteria

नहीं जानते होंगे आप दालचीनी खाने के ये फायदे
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.