स्किन का रूखापन दूर करने के लिए कीजिए कोको बटर यूज, चमकने लगी आपकी त्वचा!
इंटरनेट डेस्क। आजकल लोग चमकदार स्किन पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। ब्यूटी पार्लर से लेकर सभी ऐसी वस्तुएं यूज कर चुके हैं जिनसे भी स्किन चमकदार नहीं बन पाई हैं। आपको बता दें कि चमकदार स्किन पाने के लिए लड़कियां बहुत से करवाती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर निखार तो आता हैं पर कुछ वक्त बाद गायब हो जाता हैं।
अगर आप इन बाहरी चीजों की जगह घरेलू इलाज में ध्यान देंगी तो इससे त्वचा में निखार तो आएगा ही और इससे कोई नुकसान भी नही पहुंचेगा। चलिए आज हम आपको कोको बटर के बारे में बताते हैं, जो त्वचा तथा आपकी खूबसूरती को निखारता हैं। इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो स्किन के लिए बड़ा ही लाभदायक होता हैं। चलिए जानते इन टिप्सों के बारे में…
रूखापन होगा दूर : आपको बता दें कि कोको के बीजों में से बटर निकलता हैं जो एक ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरह कार्य करता हैं। ये स्किन से रूखापन दूर करने में हमारी मदद करता हैं।
स्किन होगी मुलायम : स्किन को मॉइस्चराइज करने में कोको बटर काफी सहायता करता हैं। ये स्किन को मुलायम बनाता हैं।
चमकेगी स्किन : इसे आप चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकती है। आप अपने मर्जी के अनुसार कोको बटर में केले या फिर संतरे का जूस मिला सकती हैं तथा इसका फेस पैक बना के चेहरे पर लगाने से स्किन चमकने लगेगी।
चॉकलेट के रूप में करें सेवन : आप अगर कोको बटर का चेहरे पर यूज नहीं करना चाहती तो आप इसे चॉकलेट के रूप में भी सेवन कर सकती हैं।
Related Posts

नागा चैतन्य से तलाक लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई Samantha, शेयर की ये गुड न्यूज़ | Latest News, Breaking News, Hindi News, Top News |

मजेदार जोक्स: मोनु और सोनू दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे

सिर्फ सर्दी-खांसी ही नहीं, इन सब बीमारियों का इलाज है तुलसी
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.