हल्दी पानी होता है सेहत के लिए लाभदायक
हम में से ज्यादातर लोग फिट और स्वस्थ रहने के लए गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीते है। उतना ही गुणकारी होता है सुबह पानी में हल्दी मिलाकर पीने के भी कई सारे फायदें होते है।
दिमाग को करे अलर्ट : हल्दी दिमाग के लिए बहुत ही अच्छी होती है, अगर आप सुबह के समय गर्म पानी में हल्दी मिलाकर पीते हैं यह आपके दिमाग के लिए बहुत अच्छा रहता है। भूलने की बीमारी जैसे डिमेंशिया और अल्जाइमर को भी इसके नियमित सेवन से बहुत कम किया जा सकता है।
लीवर को करे मजबूत : हल्दी का पानी टॉक्सिक चीजों से आपके लीवर की रक्षा करता है और खराब लीवर सेल्स को दोबारा ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा यह पित्ताशय के काम को ठीक करने में मदद करता है, जिससे आपके लीवर की रक्षा होती है।
उम्र के असर को करें बेअसर : गर्म पानी में नींबू, हल्दी पाउडर और शहद मिलाकर पीने से यह शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकालने में बहुत मददगार होता है। इसके अलावा इसे नियमित रूप से पीने से फ्री रैडिकल्स से लडऩे में मदद मिलती है जिससे शरीर पर उम्र का असर कम और धीरे-धीरे पड़ता है।
एंटी-कैंसर गुणों से भरपूर : हल्दी में करक्यूमिन नामक केमिकल की मौजूदगी इसे एक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट बनाता है। जो कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं से लड़ती है।
पाचन दुरुस्त रखें : नियमित रूप से हल्दी का सेवन करने से पित्त ज्यादा बनता है, जिससे आपका आहार आसानी से हजम हो जाता है और आहार के अच्छे से हजम होने से आप पेट संबंधी बीमारियों से बचे रहते हैं।
शरीर की सूजन कम करें : हल्दी में करक्यूमिन नामक केमिकल की मौजूदगी के कारण यह दवा के रूप में काम करता है और यह शरीर की सूजन कम करने में सहायक होता है। शरीर में चाहे कितनी भी सूजन क्यूं न हो, हल्दी वाला पानी पीने से कम हो जाती है। इसके अलावा करक्यूमिन के कारण यह जोड़ों के दर्द और सूजन को दूर करने में दवाइयों से भी ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है।
यह भी पढे:-
जानिए कैसे सेहत के लिए होता है फायदेमंद दाल चावल खाना
Related Posts

अनएकेडेमी ने ख़राब प्रदर्शन और ज़रूरत नहीं होने के आधार पर 600 कर्मचारियों को निकाला

ये 3 योग एक खिलाड़ी की मांसपेशियों की चोटों से बचने में हैं कारगर, आज ही शुरुआत करें

Weekly Numerological Horoscope Prediction 11 To 17 April 2022 Saptahik Ank Jyotish | Weekly Numerological साप्ताहिक अंक ज्योतिष (11 से 17 अप्रैल) : इन मूलांक वालों के कार्यक्षेत्र में होगी वृद्धि, मान सम्मान भी बढ़ेगा – Numerology
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.