Astrological Remedies Try these small things to get progress and prosperity in life
इन पांच को अवश्य कराएं भोजन

शास्त्रों में बताया गया है कि इन पांच जीवों को हर रोज भोजन कराना चाहिए। इनमें सबसे पहले खाना बनाते समय गाय के लिए रोटी निकालनी चाहिए। इसके बाद भोजन के अंत में कुत्ते के लिए रोटी निकालनी चाहिए। पक्षियों को दाना डालना चाहिए। मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलानी चाहिए। चीटियों को चीनी व आटा डालना चाहिए। इन पांचों को जब भी पूरे दिन में मौका मिले, भोजन जरूर कराना चाहिए। ऐसा करने से धन-धान्य की कमी नहीं रहती है और देव कृपा भी बनी रहती है।
इनकी पूजा करने से सात पीढ़ियों को मिलता है लाभ

शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर के पितृ और कुल देवी देवता प्रसन्न होते हैं, वहां सात पीढ़ियां हमेशा खुशहाल रहती हैं। हर कुल की एक देवी या देवता होते हैं, जो आराध्य होते हैं। जिनको विशेष तिथियों या किसी कार्यक्रम में आराधना और पूजा-पाठ की जाती है। वहीं पितृ के लिए तर्पण और श्राद्ध करना जरूरी होता है, जिससे वे संतुष्ट होते हैं। पुण्यतिथि पर पितरों का श्राद्ध, तर्पण और दान करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। जिससे घर में खुशहाली बनी रहती है और पारिवारिक सदस्यों की तरक्की होती है।
किचन का रखें ध्यान

पूजा घर के बाद किचन घर में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है क्योंकि यहां ईश्वर और परिजनों के लिए भोजन बनता है। हमेशा भोजन बनाने के बाद घर के मंदिर में भोग लगाएं, ऐसा करने से कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है। साथ ही किचन में भी भी जूठे बर्तन व खाना ना रखें और भोग लगाने के बाद ही भोजन अर्पित करें। साथ ही घर में किसी भी तरह की गंदगी, मकड़ी के जाले ना हों, इस बात का भी ध्यान रखें।
इस उपाय से परिवार का संकट होता है दूर

दान-पुण्य करना सनातन धर्म में मुख्य माना गया है। खासतौर पर जब आपको कोई भूखा मिले तो उसको भोजन अवश्य कराएं। अगर आपके घर पर कोई आया हो तो उसका सम्मान करें और भोजन-पानी की व्यवस्था जरूर करें। गरीबों को भोजन और अन्न दान करने से परिवार कई तरह के संकटों से बच जाता है और दान-पुण्य का लाभ कई पीढ़ियों का मिलता है। दान करने से परिवार पर अगर कोई समस्या आ रही होती है तो वह दूर चली जाती है।
इस उपाय से जीवन के हर क्षेत्र में मिलता है लाभ

सनातन धर्म के शास्त्र और ग्रंथों में संपूर्ण सृष्टि का रहस्य है। इनका हर रोज अध्ययन करने से मन शांत रहता है और चीजों को लेकर पूरी तरह तैयार रहते हैं। केवल इनके पढ़ने मात्र से प्रकृति और इंसान के बीच के रिश्ते समझने आ जाते हैं। वहीं तप करने से मन, शरीर और विचार पूरी तरह शुद्ध हो जाते हैं। हर रोज शास्त्रों और ग्रंथों का अध्ययन और तप करने से जीवन में तरक्की मिलती है और विचार हमेशा सकारात्मक बने रहते हैं, जिसका लाभ आपको जीवन के हर क्षेत्र में मिलता है।
Related Posts

पिपरमिंट ऑयल का भाप लेने से दूर हो सकती हैं त्वचा की ये 5 परेशानियां, जानें तरीका और फायदे

हॉटस्टार की ग्रहण श्रृंखला एक उपन्यास से प्रेरित है, आकर्षक घड़ी के लिए बनाती है (वीडियो)

सपना चौधरी ने बेटे संग शेयर की बेहद क्यूट सेल्फी, पहली नजर में ही फैंस हो गए बेबी के दीवाने | Latest News, Breaking News, Hindi News, Top News |
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.