Australia won only one test in last 18 years in India Head to head stats | पिछले 18 साल में भारत में मात्र एक टेस्ट जीता है ऑस्ट्रेलिया, देखें हेड टू हेड आंकड़े
नई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 02:49:11 pm
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पिछले 18 साल में भारतीय जमीन पर मात्र एक टेस्ट मैच ही जीता है। यह एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया को 2016-17 में मिली थी लेकिन उस सीरीज को भारत ने ही 2-1 से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में जीती थी।
India vs Australia test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के माध्यम से बहुत अहम है। अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दोनों टीमों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो भारत में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है।