GK करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सीरीज-79
GK करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सीरीज-79
हिंदी सामान्य ज्ञान (GK in Hindi) तथा हिंदी करेंट अफेयर्स को समर्पित वेबसाइट है. यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS, Banking, Rajasthan RPSC, RRB, UPSC इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है.
1. AES तथा JE रोग के लिए किस राज्य सरकार ने दस्तक अभियान लांच किया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्यूट एन्सेफेलाईटिस सिंड्रोम (AES) तथा जापानी एन्सेफेलाईटिस (JE) रोग के लिए दस्तक अभियान लांच किया है। इस अभियान को यूनिसेफ की सहायता से लांच किया गया है। इस अभियान को 1 से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत राज्य के 75 जिलों में टीमें घर-घर जा कर AES तथा JE के बारे में जागरूकता फैलाएंगी। इस अभियान के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा प्राथमिक शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करेंगे।
2. अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन के संयुक्त सुरक्षा अभ्यास का आरम्भ किस शहर में हुआ?
उत्तर – अबू धाबी
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन के पहले संयुक्त सुरक्षा अभ्यास का आरम्भ हुआ, इस अभ्यास को ISALEX19 नाम दिया गया है।
ISALEX19
इस अभ्यास में वास्तविक सुरक्षा परिस्थितियों को मध्य नज़र रखते हुए अभ्यास किया जायेगा। इसमें विभिन्न टीमों की तैयारी, योजना, प्रक्रिया तथा उपकरणों का परीक्षण किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन की 50 कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी इस संयुक्त सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा ले रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन
यह एक अंतर्राष्ट्रीय वर्किंग ग्रुप है, इसका उद्देश्य संयुक्त सुरक्षा सहयोग के द्वारा संगठित, बहु-राष्ट्रीय व उग्रवादी अपराधों पर नियंत्रण करना है। इसे 2017 में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में लांच किया गया था। इसका मुख्यालय अबू धाबी में स्थित है। इसके सदस्य हैं : बहरीन, मोरक्को, फ्रांस, इटली, स्पेन, सेनेगल, सिंगापुर, स्लोवाकिया, तथा संयुक्त अरब अमीरात।
3. हाल ही में STRIDE योजना को किस संस्था द्वारा लांच किया गया है?
उत्तर – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए STRIDE योजना लांच की। STRIDE का पूर्ण स्वरुप Scheme for Trans-disciplinary Research for India’s Developing Economy है।
मुख्य बिंदु
इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की खोज करना, देश में अनुसन्धान संस्कृति को बढ़ावा देना तथा विभिन्न क्षेत्रों में अनुसन्धान के लिए सहयोग प्रदान करना है।।
इस योजना के तहत स्थानीय, राष्ट्रीय तथा वैश्विक परिस्थितियों को मध्य नज़र रखते हुए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के पर्यवेक्षण के लिए प्रोफेसर भूषण पटवर्धन (नीति आयोग के वाईस-चेयरमैन) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
STRIDE के प्रमुख हिस्से
इस योजना के तहत महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में प्रतिभाशाली युवा अनुसंधानकर्ताओं की खोज की जायेगी। इस योजना के तहत विभिन्न विषयों के लिए एक करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा।
विश्वविद्यालयों, सरकार, उद्योग तथा स्वैच्छिक संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना। इसके तहत सभी विषयों में 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा।
इस योजनाके तहत उच्च प्रभाव वाले प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग दी जयाएगी, इसमें देश के प्रमुख संस्थानों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शामिल होंगे। इसके तहत एक उच्च शिक्षण संस्थान के लिए 1 करोड़ रुपये तथा बहु-संस्थान नेटवर्क के लिए 5 करोड़ रुपये की ग्रांट प्रदान की जाएगी।
31 जुलाई, 2019 से STRIDE नेटवर्क पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
4. अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 23 जून
प्रतिवर्ष 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य विश्व भर में बिना किसी भेदभाव के विभिन्न खेलों में प्रतिभागिता को बढ़ावा देना है।
5. प्रथम इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड फेयर का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रथम इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड फेयर का आयोजननई दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर के बीच किया जायेगा। यह कृषि निर्यात नीति 2018 की पहल का हिस्सा है, इसका उद्देश्य कृषि निर्यात को दोगुना करना तथा वैश्विक वैल्यू चेन में भारतीय किसानों तथा कृषि उत्पादों को शामिल करना है।
6. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के किस जिले में 312 पंचायतों को तम्बाकू-मुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन खुमार” लांच किया गया है?
उत्तर – राजौरी
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिला प्रशासन ने 312 पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन खुमार” लांच किया है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू के विक्रय पर स्कूल का प्रिंसिपल भी जुर्माना लगा सकता है। इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मेडिकल अफसरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में काउन्सलिंग केंद्र की स्थापना के लिए दिशानिर्देश दिए गये हैं।
7. हाल ही में संतोष राणा का निधन हुआ, वे किस राजनीतिक दल से जुड़े हुए थे?
उत्तर – भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट)
पूर्व नक्सली नेता संतोष राणा का हाल ही में 29 जून, 2019 को निधन हो गया, वे भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) के प्रमुख नेता थे। भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रथम नक्सली समूहों में से एक था, यह दल बिहार, बंगाल, झारखण्ड और असम में काफी सक्रीय था।
8. “ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – सुशील कुमार
“ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” नामक पुस्तक का हाल ही में विमोचन किया गया, इस पुस्तक को नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार द्वारा लिखा गया है। यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिए गये प्रमुख रक्षा निर्णयों पर आधारित है। एडमिरल सुशील कुमार 1998 से 2001 के बीच नौसेना प्रमुख रहे।
मुख्य बिंदु
एडमिरल सुशील कुमार द्वारा लिखित पुस्तक के अनुसार 1999 की कारगिल की लड़ाई श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे उत्कृष्ठ उपलब्धियों में से एक थी। उन्होंने सामरिक नुकसान को बेहतरीन विजय में परिवर्तित का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को दिया है। श्री वाजपेयी ने सेना को LoC पार न करने का निर्देश दिया था, उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को अपने क्षेत्र से बाहर करने के लिए कहा था।
इस पुस्तक में कहा गया है कि भारतीय संसद पर हुए हमले (13 दिसम्बर, 2001) के बाद श्री वाजपेयी पाकिस्तानी सेना के कैंप को नष्ट करना चाहते थे, परन्तु बाद में किन्ही कारणों से उन्हें इस योजना को टालना पड़ा।
एडमिरल सुशील कुमार के अनुसार तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह 9/11 हमले के बाद अमेरिका के अफ़ग़ानिस्तान पर युद्ध में अमेरिका को समर्थन देना चाहते थे, परन्तु सैन्य प्रमुख इस पर सहमत नहीं थे, श्री वाजपेयी ने सैन्य प्रमुखों के निर्णय का समर्थन किया था।
9. त्रिनेत्र टेक्नोलॉजी का सम्बन्ध किस संगठन से है?
उत्तर – भारतीय रेल
केन्द्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान कहा कि भारतीय रेलवे त्रिनेत्र (Terrain Imaging for Drivers Infrared, Enhanced, Optical & Radar Assisted) टेक्नोलॉजी का परीक्षण कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के द्वारा रेलमार्ग में बाधाओं का पता लगाया जा सकता है।
मुख्य बिंदु
भारतीय रेल ने 2002-03 में आधुनिक तकनीक का विकास किया था और इसका परीक्षण बड़े पैमाने पर किया, परन्तु यह सफल नहीं हो सका। इसके बाद इस परियोजना को रद्द करके एक नयी परियोजना शुरू की गयी, नयी परियोजना में धुंध में देखने के लिए डिवाइस का विकास किया गया था। इसी प्रकार त्रिनेत्र भी भारतीय रेलवे का एक और प्रयास है। इस तकनीक के द्वारा रेल लाइन के मार्ग में मौजूद बाधाओं का पता लगाया जा सकता है।
त्रिनेत्र टेक्नोलॉजी
त्रिनेत्र टेक्नोलॉजी का पूर्ण स्वरुप Terrain Imaging for Drivers Infrared, Enhanced, Optical & Radar Assisted है। इसमें इन्फ्रारेड कैमरा, ऑप्टिकल कैमरा तथा राडार समर्थित इमेजिंग प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है, इस तकनीक के माध्यम से चालक को धुंध में भी रेलमार्ग में मौजूद किसी बाधा का पता चल सकेगा। इस तकनीक का परीक्षण व्यापाक रूप से किया जायेगा ताकि इसके परिणाम सटीक हों।
10. भारत ने किस देश के साथ स्ट्रुम अताका की खरीद के लिए 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये?
उत्तर – रूस
भारत ने स्ट्रुम अताका एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए रूस के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं। इस एंटी टैंक मिसाइल का उपयोग भारतीय वायुसेना के Mi-32 हेलीकाप्टर में किया जायेगा। इस सौदे के द्वारा भारतीय वायुसेना युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखना चाहती है।
मुख्य बिंदु
स्ट्रुम अताका एंटी टैंक मिसाइल की सहायता से Mi-35 हेलीकाप्टर दुश्मन टैंक तथा अन्य सुरक्षित वाहनों को नष्ट कर सकते हैं। भारत पिछले एक दशक से रूसी मिसाइलों को खरीदने की कोशिश कर रहा है। इस सौदे को आपातकालीन क्लॉज़ के तहत किया गया है, इसके तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के तीन महीने के बाद ही भारत को मिसाइलों की आपूर्ति की जायेगी।
आपातकालीन क्लॉज़ क्या है?
14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद रक्षा बलों को आपातकालीन शक्तियां दी गयी थी और भारत ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी।
तीनों सेनाओं को दी गयी आपातकालीन शक्तियों के तहत वे तीन महीने के भीतर 300 करोड़ रूपए मूल्य के उपकरण खरीद सकते हैं। भारतीय वायुसेना ने इस क्लॉज़ के तहत सर्वाधिक हथियार खरीदे हैं। इस आपातकालीन क्लॉज़ के तहत भारतीय वायुसेना ने स्पाइस-2000 हथियार प्रणाली को भी खरीदा था।