आज का इतिहास: यहां से जानें 17 दिसंबर का इतिहास, बढ़ाएं अपनी जनरल नॉलेज
आज का इतिहास: यहां से जानें 17 दिसंबर का इतिहास, बढ़ाएं अपनी जनरल नॉलेज
हिंदी सामान्य ज्ञान (GK in Hindi) तथा हिंदी करेंट अफेयर्स को समर्पित वेबसाइट है. यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे Patwari Exam 2020 SSC, IBPS, Banking, Rajasthan RPSC, RRB, RSMSSB Patwari Exam UPSC इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है इतिहास एक ऐसा विषय हैं, जिसके बारें में सभी छात्रों को पता होना चाहिए। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा लेख लाते हैं, जो आपको उस दिन के इतिहास के बारे में सारी जानकारी देता है। आइए 17 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन और पुण्यतिथि आदि के बारें में जानते हैं।
प्रमुख घटनाएं
कुछ प्रमुख घटनाएं
17 दिसंबर, 1807 को फ़्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने मीलान का ऐतिहासिक आदेश जारी किया।
17 दिसंबर, 1903 को राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ नामक विमान पहली बार उड़ाया गया था।
17 दिसंबर, 1907 को उग्येन वांगचुक भूटान के पहले वंशानुगत राजा बने थे।
17 दिसंबर, 1914 को पोलैंड के लिमानोव में आस्ट्रिया की सेना ने रूसी सेना को पराजित किया।
17 दिसंबर, 1914 को तुर्की अधिकारियों ने यहूदियों को तेल अवीव से बाहर खदेड़ा था।
जानकारी
यूरेनियम के नाभिकीय विखंडन की खोज हुई
17 दिसंबर, 1938 को जर्मन रसायनशास्त्री ओटो हान ने यूरेनियम के नाभिकीय विखंडन की खोज की। 17 दिसंबर, 1940 को महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया था। 17 दिसंबर, 19490 को म्यांमार ने साम्यवादी चीन को मान्यता दी थी।
जन्मदिन
इनका होता है जन्मदिन
17 दिसंबर, 1869 को क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार सखाराम गणेश देउसकर का जन्म हुआ था।
17 दिसंबर, 1905 को भारत के 11वें मुख्य न्यायाधीश और 6वें वाइस प्रेसिडेंट मुहम्मद हिदायतुल्लाह का जन्म हुआ था।
17 दिसंबर, 1937 को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टाइकून केरी पैकर का जन्म हुआ था।
17 दिसंबर, 1945 को अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार, टॉक शो होस्ट और लेखक क्रिस मैथ्यूज का जन्म हुआ था।
17 दिसंबर, 1972 को भारतीय फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म हुआ था।
पुण्यतिथि
इनकी होती है पुण्यतिथि
17 दिसंबर, 1927 को भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का निधन हुआ था।
17 दिसंबर, 1959 को प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी और पत्रकार भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया का निधन हुआ था।
17 दिसंबर, 2009 को अमेरिकी अभिनेत्री और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता जेनिफर जोन्स का निधन हुआ था।
17 दिसंबर, 2011 को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-इल का निधन हुआ था।
Related Posts
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में रातोंरात निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया
रेलवे GK सीरीज-16 : NTPC पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न
रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी उठाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराया
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.