ind vs aus test series australia could not win series in India in 19 years | IND vs AUS : टीम इंडिया का पलड़ा भारी, 19 साल से कंगारू भारत में नहीं जीत सके सीरीज
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 11:43:38 am
IND vs AUS Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियां तेज हो गई हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी, 19 साल से कंगारू भारत में नहीं जीत सके सीरीज।
IND vs AUS Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 के अपने पहले बड़े इम्तिहान की तैयारियों में जुट गई है। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि ट्रॉफी के अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। भारत में अब तक आठ बार खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक बार 2004-05 में जीत दर्ज की है। जबकि सात बार मेजबान टीम विजयी रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 19 साल से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है।