india vs australia 1st test josh hazlewood and mitchell starc out of nagpur test | IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से पहले तगड़ा झटका, ये दो दिग्गज पहले टेस्ट से हुए बाहर!


नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 01:37:44 pm

IND vs AUS Test Series : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर है। नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड बाहर हो गए हैं। जबकि चोट की वजह से मिचेल स्टार्क पहले ही बाहर हो चुके हैं। ये दोनों ही कंगारू खेमे की तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं।

ind-vs-aus-test-series-usman-khawaja-not-get-visa-for-india-tour.jpg

ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से पहले तगड़ा झटका, ये दो दिग्गज पहले टेस्ट से हुए बाहर!

India vs Australia 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियां तेज हो गई हैं। टीम इंडिया नेट्स प्रैक्टिस के दौरान नागपुर में जमकर पसीना बहा रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है। दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर है। नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड बाहर हो गए हैं। जबकि चोट की वजह से मिचेल स्टार्क पहले ही बाहर हो चुके हैं। ये दोनों ही कंगारू खेमे की तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं। ऐसे में इन दिनों का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी संकट से कम नहीं है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *