India vs Australia Test Series Virat Kohli poor form in test 160 runs in last 9 innings | टेस्ट में कोहली लगातार कर रहे हैं खराब प्रदर्शन, पिछली 9 पारियों में बनाए मात्र 160 रन
February 6, 2023
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 11:49:45 am
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक तीन साल पहले 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। उन्हें टेस्ट में शतक लगाए हुए 1170 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं।
Virat Kohli poor form India vs Australia Test Series: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में लंबा वक़्त लगा। लेकिन उसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका और एक के बाद एक पांच शतक ठोक दिये। कोहली ने भले ही वनडे और टी20 में रन बनाए हों। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब भी उनका बल्ला अब भी पूरी तरह से शांत है।