india vs new zealand 2nd odi match canceled due to rain | IND vs NZ : भारत की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे रद्द
मैच रुकने तक शुभमन गिल 42 गेंद पर 45 रन बना कर खेल रहे थे। जबकि सूर्यकुमार 25 गेंदों 34 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे कि फिर से बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद एक बार फिर पिच समेत ग्राउंड को कवर किया गया। करीब एक घंटे बाद भी बारिश नहीं रुकने पर अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द करने का फैसला लिया।
Handshakes 🤝 all around after the second ODI is called off due to rain.
Scorecard 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/pTMVahxCgg
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी
सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए हेमिल्टन वनडे बेहद महत्वपूर्ण था। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला था, क्योंकि अगर भारत मैच जीत जाता तो सीरीज जीतने की उम्मीद भी कायम रहती। लेकिन, बारिश से मैच धुलने के चलते अब भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका रह गया है।