ruturaj gaikwad on ms dhoni csk captain hit 7 sixes in 1 over vijay hazare trophy 2022 | ऋतुराज ने खोला 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने राज, बोले- धोनी की सीख कर गई काम
हार के बाद भी धोनी नहीं होते निराश
ऋतुराज ने आगे कहा कि हर कोई एक मैच हारने पर केवल 15 मिनट के लिए थोड़ा शांत रहता था, लेकिन धोनी भाई प्रेजेंटेशन से वापस आते ही हमें कहते थे कि आराम करो लड़कों ऐसा होता है। गायकवाड़ ने बताया कि धोनी मैच के बाद हमेश टीम की मीटिंग को छोटा रखने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही इस बात पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करते हैं कि हर मैच जीतना असंभव है।
IND vs NZ : तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी का बाहर होना तय, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
धोनी को इसलिए कहते हैं कैप्टन कूल
बता दें कि लंबे क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने जहां अपनी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग से सभी को प्रभावित किया है, वहीं उन्होंने अपने शांत स्वभाव से भी कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। धोनी की एक सबसे बड़ी चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और वह है उनका हर तरह की परिस्थिति में शांत रहना और दिखना। इसलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है।
मुझसे मालिश कराते थे, वसीम अकरम ने इस क्रिकेटर पर लगाए ये गंभीर आरोप