salim malik treated me like servant wasim akram made big allegation on him | सलीम मलिक मुझसे नौकर जैसा बर्ताव करते थे, वसीम अकरम ने लगाए ये गंभीर आरोप
दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार
बता दें कि वसीम अकरम दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। फिलहाल अकरम मैचों की कमेंट्री करते हैं। वह पाकिस्तान टीम के कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। बतौर गेंदबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट हासिल किए थे। एक पारी में बेस्ट स्कोर 119 रन देकर 7 विकेट रहा था। जबकि मैच में बेस्ट स्कोर 110 रन देकर 11 विकेट रहा था। टेस्ट में उन्होंने 3 शतक की मदद से 2898 रन भी बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 257 रन नाबाद था।
ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, युवराज को भी छोड़ा पीछे
वनडे में भी कमाल का प्रदर्शन
वसीम अकरम ने अपने करियर में कुल 356 एकदिवसीय मैच खेलकर 502 विकेट हासिल किए थे। उनका बेस्ट स्कोर 15 रन देकर 5 विकेट था। वनडे मैचों में अकरम ने 3717 रन बनाए थे। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 257 मैचों में 1042 विकेट चटकाए थे। वहीं, 594 लिस्ट ए मैचों में 881 विकेट झटके थे।
तीसरे वनडे में इस दिग्गज खिलाड़ी का बाहर होना तय, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन