suryakumar yadav to break virat kohli ab de villiers kl rahul kieron pollard records in ind vs nz 3rd t20 | सूर्यकुमार के पास आज विराट कोहली समेत चार दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
नई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 03:56:57 pm
IND vs NZ 3rd T20 : भारतीय टीम बुधवार काे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेलेगी। हार्दिक पांड्या इस मुकाबले को हर हाल में जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। लेकिन, इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होंगी, क्योंकि इस मैच में सूर्या विराट कोहली समेत चार दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
सूर्यकुमार के पास आज विराट कोहली समेत चार दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका।
IND vs NZ 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले के साथ टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। लेकिन, इस मुकाबले में एक बार फिर सबकी नजरें तूफानी बल्लेबाज और टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी, क्योंकि उन्होंने पहले दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला इस मुकाबले में भी चला तो वह विराट कोहली समेत चार दिग्गजों के के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे। इसके लिए उन्हें कुछ रन ही बनाने की जरूरत होगी।