छात्रों को करियर कौशल प्रदान करने के लिए AICTE ने किस आईटी कंपनी के साथ समझौता किया है?
July 12, 2019
उत्तर – TCS iON
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) ने छात्रों को करियर कौशल प्रदान करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की इकाई TCS iON के साथ समझौता किया है। TCS iON ने 20 घंटे के निशुल्क करियर कौशल कोर्स तैयार किया है, इसमें कॉर्पोरेट शिष्टाचार, प्रभावशाली ई-मेल लेखन, प्रभावशाली प्रेजेंटेशन तथा आईटी जागरूकता इत्यादि को कवर किया गया है।