umran malik jaise hamaare domestic cricket mein bhare pade sohail khan targets india speedster | उमरान मलिक की स्पीड से खौफजदा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- कोई भी इंसान नहीं तोड़ सकता शोएब का रिकॉर्ड


नई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 12:16:52 pm

Umran Malik : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान को शोएब अख्तर का रिकॉर्ड टूटने का खतरा सताने लगा है। इसी वजह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर तंंज कसा है। सोहेल खान ने कहा है कि उमरान मलिक बेशक होनहार खिलाड़ी हों, लेकिन पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में ऐसे गेंदबाजों की भरमार है। उमरान तो क्या कोई भी इंसान शोएब अख्तर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता।

umran-malik.jpg

उमरान मलिक की स्पीड से खौफजदा पाकिस्तानी खिलाड़ी।

Umran Malik : भारत के कई तेज गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट पर बड़ी छाप छोड़ी है, लेकिन उमरान मलिक जैसा स्पीडस्टर कोई नहीं। लंबे कद के युवा तेज गेंदबाज लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। 23 वर्षीय उमरान मलिक जिस तरह लगातार निखर रहे हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उमरान की गेंदबाजी को देख दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन से लेकर ब्रेट ली और वसीम अकरम तक उनके मुरीद हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने उमरान मलिक पर तंंज कसा है। सोहेल खान ने कहा है कि उमरान बेशक होनहार हों, लेकिन पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में ऐसे गेंदबाजों की भरमार है। वह क्या शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *