असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिये UPSC ने निकाली वैकेंसी
संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
UPSC CISF Assistant Commandant posts vacnacy: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने UPSC CISF AC(EXE) LDCE 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिये यूपीएससी (UPSC) असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्तियां करने वाला है. इसके लिये लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन (LDCE) आयोजित किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 23 असिस्टेंडेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिये वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और साथ ही सब-इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर पद पर 4 साल रेगुलर बेसिस पर काम किया हो. हालांकि इस अवधि में बेसिक ट्रेनिंग की अवधि भी शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने की उम्र सीमा 35 वर्ष (1 अगस्त 2020) है
विज्ञापन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा.ऑफिशियल नोटिफिकेशन : UPSC CISF AC(EXE) LDCE 2020
चयन किस आधार पर होगा
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड या फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शामिल होगा. ये परीक्षाएं CISF द्वारा आयोजित कराई जाएंगी. लिखित परीक्षा दो पेपर का होगा. पेपर- I, कुल 300 अंकों का होगा, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं पेपर-II दो घंटे का होगा, जो 100 अंकों का होगा.
न्यूनतम अंक हासिल कर लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को PST/PET के लिये योग्य माना जाएगा. लिखित परीक्षा 1 मार्च 2020 को आयोजित होगी.
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.