Vinod Kambli scored century after 10-pegs in ranji-trophy match now FIR wife domestic violence | कभी मैच से पहले रात में 10 पैग लगाकर विनोद कांबली ने अगले दिन जड़ा था शतक
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 02:14:23 pm
कांबली ने एक बार बताया था कि रणजी मैच से एक रात पहले उन्होंने जमकर दारू पी थी और अगले दिन शतक जड़ दिया था। उस मैच से पहले कांबली ने करीब 10 पैग पी लिए थे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। कांबली पर उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और और उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज़ कराई है। कांबली पर शराब के नशे में गाली गलौच करने और पत्नी पर कुकिंग पैन से हमला करने के आरोप हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय था जब कांबली और सचिन के नाम का सिक्का चलता था। कांबली सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक थे।
About The Author
Online Studyiq Team
Online Studyiq is a leading online news sharing desk in India. We are providing genuine news and facts across India on the following topics, national and international news, sports, entertainment news, health tips, technology reviews, business, and many other topics.