virat kohli tries to balance bat like joe root Michael Vaughan trolled | Warm Up मैच में जो रूट की नकल करते दिखे विराट कोहली, माइकल वॉन ने बुरी तरह किया ट्रोल
अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कुछ ऐसा करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की तरह बैट को बैलेंस कर रहे थे। लेकिन उनका बल्ल रूट की तरह खड़ा नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर कोहली का बल्ले को बैलेंस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat not in the same Bat balancing league as Joe 😜😜 https://t.co/CJSvpPVB0W
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 23, 2022
इस वीडियो को शेयर करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल दिया है। वॉन ने लिखा, ‘विराट बैट को बैलेंस करने वाली जो की लीग में नहीं आते।’ वॉन का इशारा उनके फॉर्म पर था। विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है।
Shock, Kohli tries to copy Root to no avail. pic.twitter.com/huUgwlmr4T
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 23, 2022
इसके अलावा इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने भी विराट को ट्रोल किया है। इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ विराट कोहली ने जो रूट को कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’ बता दें जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले को बिना किसी सहारे के नॉन स्ट्राइक छोर पर बैलेंस से खड़ा किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लोग इसे रूट का जादू बता रहे थे।
प्रैक्टिस मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन आठ विकेट पर 246 रन बना लिए हैं। श्रीकर भरत ने 70 रनों की नॉटआउट पारी खेली। विराट कोहली की बात करें तो अच्छी शुरुआत के बावजूद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विराट 33 रन बनाकर आउट हुए।