किस पेमेंट्स बैंक ने ‘भरोसा बचत खाता’ लांच किया है?
किस पेमेंट्स बैंक ने ‘भरोसा बचत खाता’ लांच किया है?
उत्तर – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
रेलवे GK सीरीज-25 : NTPC और Group-D में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में ‘भरोसा बचत खाता’ लांच किया है, इसका उद्देश्य देश में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना है। इसके द्वारा देश के उन लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ा जायेगा जो अब तक इससे अछूते हैं। इस खाते के साथ लाभार्थी को निशुल्क 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा, इसके लिए लाभार्थी को अपने खाते में 500 रुपये का बैलेंस मेन्टेन करना होगा तथा महीने में एक ट्रांजेक्शन भी करनी होगी।
चंद्रयान लूना-10 कब लांच किया गया था?
चंद्रयान लूना-10 सोवियत संघ के द्वारा 1966 में लांच किया गया था| सोवियत अंतरिक्ष यान की यह दूसरी सीरीज का 10वां स्पेसक्राफ्ट था। यह पहला मानव निर्मित स्पेसक्राफ्ट था, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बाहर गया था| अंतरिक्ष में पहला उपग्रह, पहला जानवर (कुत्ता), पहला इंसान भेजने का रिकॉर्ड भी सोवियत संघ के नाम है|